एजिलेंट इंडिया ने सॉल्‍यूशन सेंटर का उद्घाटन किया

News Service

यह सेंटर जीवन विज्ञान, डायग्नोस्टिक्स और अन्य क्षेत्रों में विशेषीकृत वर्कफ्लो प्रदान करेगा

मानेसर (हरियाणा), 8 मई, 2025: वैज्ञानिक उपकरण और समाधानों की अग्रणी वैश्विक कंपनी एजिलेंट ने आज मानेसर स्थित अपने LEED प्लैटिनम प्रमाणित कार्यालय में पहले इंडिया सॉल्यूशन सेंटर का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक केंद्र भारत को एक नवाचार-प्रधान और तेज़ी से बढ़ते बाजार के रूप में देखते हुए कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ विशेषज्ञों और नीति-निर्धारकों ने भाग लिया और सेंटर की क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
भारत में मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज़ जैसी बीमारियों में वृद्धि और खाद्य व पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर सख्त नियमों के चलते अब स्थानीय और उन्नत वैज्ञानिक समाधानों की मांग तेज़ी से बढ़ी है। एजिलेंट का यह सेंटर GLP-1 विश्लेषण, खाद्य एवं पर्यावरण प्रदूषण की पहचान और पीएफएएस डिटेक्शन जैसे क्षेत्रों में संपूर्ण और कस्टमाइज्ड समाधान उपलब्ध कराएगा।
एजिलेंट के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर जोनाह किर्कवुड ने कहा, “भारत हमारे लिए एक रणनीतिक और अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है, और हम मानेसर में अपने अत्याधुनिक सॉल्यूशन सेंटर की शुरुआत कर बेहद उत्साहित हैं। यह सुविधा हमारे भारतीय ग्राहकों को वैज्ञानिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन और सहयोग प्रदान करेगी।”

“हम सैंपल तैयार करने से लेकर तेज और सटीक परिणामों की रिपोर्टिंग तक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए समग्र वर्कफ्लो उपलब्ध करा रहे हैं। इसका उद्देश्य लैब की कार्यक्षमता बढ़ाना, ऑटोमेशन को बढ़ावा देना और टिकाऊ, पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करना है। हमारा लक्ष्य है कि भारतीय लैब्स अपने वैज्ञानिक, वित्तीय और स्थिरता से जुड़े लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकें।”

मानेसर स्थित यह 12,500 वर्ग फीट में फैला सॉल्यूशन सेंटर एनालिटिकल वर्कफ्लो और नवाचारों के विकास के साथ-साथ प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट डेमो, सहयोगी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस सेंटर में क्रोमैटोग्राफी, मास स्पेक्ट्रोमेट्री, स्पेक्ट्रोस्कोपी, जीनोमिक्स, सेल एनालिसिस और लैब इन्फॉर्मेटिक्स के लिए अलग-अलग समर्पित क्षेत्र बनाए गए हैं।
यह सेंटर खासतौर पर दवा गुणवत्ता नियंत्रण, बायोफार्मा विकास, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण निगरानी, सेल बायोलॉजी और कैंसर अनुसंधान जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। साथ ही, यह “मेक इन इंडिया” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप कार्य कर भारत के वैज्ञानिक और स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में योगदान देगा।

एजिलेंट के एशिया पैसिफिक वाइस प्रेसिडेंट भरत भारद्वाज ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ अत्याधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि ग्राहकों को ऐसे व्यक्तिगत अनुभव भी देना है, जो उनकी वैज्ञानिक प्रगति और व्यवसायिक विकास को गति दें। मानेसर स्थित यह सॉल्यूशन सेंटर इस सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है – यह ग्राहकों के साथ भागीदारी को मजबूत करता है, उन्हें संपूर्ण समाधान देता है और अनुसंधान एवं विकास की पूरी प्रक्रिया में नवाचार को प्रोत्साहित करता है।”
मानेसर में स्थित यह सॉल्यूशन सेंटर फार्मा, क्लिनिकल, केमिकल, खाद्य और सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए सुगम और आसानी से सुलभ है। यह एजिलेंट के भारत में विस्तार और ग्राहकों से गहरे जुड़ाव की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button